Advertisement

Sarokar - Women and Domestic Violence | महिलाएं और घरेलू हिंसा

Sarokar - Women and Domestic Violence | महिलाएं और घरेलू हिंसा राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम सरोकार में इस बार बात महिलाएं और घरेलू हिंसा की.... आज तुम्हे मैं हर बात बताऊंगी...
घर कर कई वो भयानक रात बताऊंगी..
बदन पर दिए गये, हर जख्म का राज बताऊंगी
सीने में चुभे हर हर सूल का दर्द बताऊंगी...
मेंरे संस्कारों के नाम पर अपना जुलूस दिखाऊंगी
लाचार हुए अपने वजूद को बिकते हुए अपने अस्तित्व को दिखाऊंगी...
आज मैं तुम्हे हर बात बताउंगी।
घरेलू हिंसा...जो सभ्य समाज का एक कड़वा सच है...आज महिलाएंएक तरफ सफलता के नए आयाम गढ़ रही है… वहीं दूसरी तरफ आज भी कई महिलाएं जघन्य हिंसा का शिकार हो रही है...हद तो ये है कि महिलाएं अपने ही घर की चार दीवारी में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती... महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले आए बढ़ रहे हैं...घरेलू हिंसा सिर्फ वो नहीं...जो महिलाओं के शरीर को चोट पहुंचाती है...हिंसा वो भी है...जो उनके मन को ठेस पहुंचाती है...हिंसा वो भी जो उनके मान-सम्मान पर दांग लगाती है...और हिंसा वो भी जो उन्हे उनके अधिकारों से वंचित रखती है। एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार सालों से 2015 तक महिलाओं के खिलाफ अपराध में 34 प्रतिशत का इजाफा हुआ है...जिसमें पीड़ित महिलाओं के खिलाफ हिंसा करने वालें या तो पति या रिश्तेदार है...या खुद ही उनके अपने। इसलिए शारीरिक हिंसा के साथ ही लैंगिक हिंसा.. मौखिक और भावनात्मक हिंसा.. आर्थिक हिंसा...ये सभी घरेलू हिंसा के ही अलग-अलग रूप हैं...। इसलिए सबसे पहले महिला को ये जानना होगा कि उसका हक क्या है, कैसे कोई उसके साथ वो सब नहीं कर सकता...जिसकी वो इजाजज़त नहीं देती। उनकी अपनी राय भी मायने रखती है... क्योंकि एक लड़की ..एक मां, एक बेटी , एक बहु, एक पत्नी, एक बहन..वो बाद में है...सबसे पहले वो एक इंसान है जिसका अपना मान है...सम्मान है। अक्सर महिलाओं को पता ही नहीं होता कि घरेलू हिंसा क्या है, कितने प्रकार की है, वो कैसे वह इसके खिलाफ आवाज उठा सकती है और कहां वह इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा सकती है। आज बम बात करेंगे महिला और घरेलू हिंसा पर...इसके विभिन्न आयामों पर...इसके लीगल एस्पेक्ट पर...सामाजिक तानेबाने पर और महिलाओं के अधिकार पर.

Guest Name:-
Rekha Sharma, Chairperson, National Commission for Women
रेखा शर्मा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग

Shubra Mendiratta, Social Activist
शुब्रा मेंदीरत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता

Amrita Gupta, Director, Research Advocacy & Communications, Azad Foundation
अमृता गुप्ता, निदेशक, रिसर्च एडवोकेसी एंड कम्युनिकेशन्स, आज़ाद फाउंडेशन

Sunieta Ojha, Advocate, Supreme
सुनीता ओझा, वकील, सुप्रीम कोर्ट

Vartika Nanda, Senior Journalist
वर्तिका नंदा, वरिष्ठ पत्रकार

Anchor- Amrita Chaurasia

Producer - Sagheer Ahmad

Rajya Sabha TV,RSTV,Rajya Sabha,Parliament of India,Debate,Discussion & Decision,UPSC,IAS Coaching,Parliament,Lok Sabha,Kavindra Sachan,Sagheer Ahmad,Women and Domestic Violence,Women,Domestic Violence,International Women's Day,Women's Day,IWD,Domestic Violence in India,Domestic Violence Act,The Protection of Women from Domestic Violence Act,Ministry of Women and Child Development,IAS,Upsc,Housewife,Smriti Zubin Irani,

Post a Comment

0 Comments